Below is the lyrics of the song Pyaar Hai , artist - EMIWAY BANTAI with translation
Original text with translation
EMIWAY BANTAI
डरता ये दिल तुझे खोने से
तू चाहिए, फ़र्क नही किसी के ना होने से
तमन्ना है जो इस दिल में
किसे नजर वो आता नही
आ, तूने बुलाया नही, फिर भी ये बंदा जाता नही (जाता नही)
सब type के गाने बना लेता मैं, और किसको ये आता नही
(आता नही)
किसको भी आरा नही melody मुझ जैसा, इसीलिए कोई गाता नही (है क्या कोई?)
असल हालाते मैं लिखता हूं, तेरे सिवा किसी को नही मिलता हूं (किस को नही मिलता हूं)
मैं देख के कदम रखता life में, तू थी करके, वर्ना मैं नही फिसलता हूं (कभी नहीं)
ज्यादा मत सोच, चल अभी तू chill कर
दूरियां मिटादे मिलकर (मिलकर)
तेरा ही असर है दिल पर, तू समझी क्या दिलबर?
हां मुझे प्यार है, सिर पे तू सवार है
मानता नही हार क्योंकि तू ही सबसे hard है (हां, तू ही सबसे hard है)
हां मुझे प्यार है, सिर पे तू सवार है
मानता नही हार क्योंकि तू ही सबसे hard है (हां, तू ही सबसे hard है)
डरता ये दिल तुझे खोने से (आ, खोने से)
आ, डरता ये दिल तुझे खोने से (खोने से)
डरता ये दिल तुझे खोने से
तू चाहिए, फ़र्क नही किसी के ना होने से
आ, प्यार मिलता मुझे हर एक कोने से
जैसा करता प्यार मैं, तुझे करेगा कौन ऐसे?
हाथ मे नही रहता मेरे phone ऐसे
सपने पूरे होते नही है सोने से
इसीलिए जाग के जीरा हूं ख्वाब
कुछ तो बोलोगे आप, उसी एक चीज़ के मैं इंतज़ार में
कुछ तो बोलो!
इस रिश्ते में सबसे ज्यादा यकीन है, सिर्फ तेरे पे रखेला ऐतबार मैं (सिर्फ तेरे पे)
तुझे भरोसा नही होरा इस प्यार में
शायद इस दुनिया ने तुझे बहुत है सताया
प्यार करने वाले होते है इस ज़माने में
यकीन दिलाने तुझे हां इसीलिए मैं आया
हां मुझे प्यार है, सिर पे तू सवार है
मानता नही हार क्योंकि तू ही सबसे hard है (हां, तू ही सबसे hard है)
हां मुझे प्यार है, सिर पे तू सवार है
मानता नही हार क्योंकि तू ही सबसे hard है (हां, तू ही सबसे hard है)
डरता ये दिल तुझे खोने से (खोने से)
डरता ये दिल तुझे खोने से (आ, खोने से)
डरता ये दिल तुझे खोने से
सच्चा है प्यार, तुझे करेगा कोन ऐसे?
Songs in different languages
High-quality translations into all languages
Find the texts you need in seconds